Airtel ने किया ग्राहकों को Alert, कहा- ऐसी गलती ना करें !!

Airtel ने अपने Users को Alert रहने की सलाह दी है ! कहा कि अगर आपसे कोई SMS या phone call पर आपसे ऐसी कोई जानकारी मांगी जाए तो उसे Ignore कर देना वरना आप Finencial Fraud का शिकार हो सकते हैं

Airtel Alert Sms

                           
    

पिछले दिनों users के data लीक होने की वजह से चर्चा में आई Telicom और DTH Service देने वाली कंपनी Airtel ने Compony के नाम पर हो रहे Fraud को लेकर अपने Users को आगाह किया है ! Airtel के अपने Users को Text message भेजकर कहा है कि हमारी Compony आपसे KYC Details और आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मांगती है!

Airtel ने ये भी कहा कि Compony Airtel Digital TV के लिए Users से ना ही किसी App को Download करने के लिए बोलती है और ना ही No. Verification के लिए कोई Call करने को कहती है! Airtel ने Users को Alert रहने की सलाह दी है कहा कि अगर कोई SMS या phone call पर आपसे ऐसी कोई जानकारी मांगी जाए तो उसे Ignore करें वरना आप Finencial Fraud का शिकार हो सकते हैं !!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ